पृथक विंध्य प्रदेश के लिए बाबा रामदेव से मांगा समर्थन

0

भोपाल। प्रदेश में पृथक विंध्य को लेकर सक्रिय भाजपा विधायक ने अब बाबा रामदेव से पृथक विंध्य राज्य के लिए समर्थन मांगा है। उन्होंने सिंध एवं पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में शामिल करने वाले उनके बयान का पक्ष लेते हुए विंध्य प्रदेश के लिए उनका समर्थन मांगा है।
लंबे समय से पृथक विंध्य की मांग को लेकर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी सक्रिय हैं। उन्होंने इसके लिए आंदोलन छेड़ रखा है। अब उन्होंने अपनी इस मांग के लिए योग गुरू बाबा रामदेव से समर्थन मांगा है। बाबा रामदेव को विधायक द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि आपके प्रयास से देश सहित संपूर्ण दुनिया में भारतीय योगविद्या को अपनाकर करोड़ों लोगों ने सेहतमंद स्वास्थ्य पाया है, जिसके लिए संपूर्ण देशवासी आपको नमन करते हैं। वर्तमान में आपके द्वारा दिया गया बयान ‘सिंध समेत पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में शामिल करना चाहिए‘ का मैं भरपूर समर्थन करता हूं। मैंने भी पूर्व में कई बार सार्वजनिक रूप से कहा है कि राष्ट्रगान ‘जन गण मन‘ को संविधान सभा ने जनवरी 1950 में लागू किया था। इसकी पंक्तियों में ‘पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा, द्राविड़ उत्कल बंग, विंध्य, हिमाचल, यमुना, गंगा उच्छल, जलधि तरंग‘ अर्थात् सिंध का अस्तित्व विभाजन उपरांत भी संविधान सभा ने भारत का गौरव माना था, इस अवधि में देश में विंध्य प्रदेश सहित अन्य वर्णित क्षेत्र भी अस्तित्व में थे।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि संविधान सभा की मंशानुरूप सिंध समेत पाक अधिकृत कश्मीर का भारत में विलय तथा विंध्य प्रदेश पुनर्गठन हेतु भी अपना समर्थन प्रदान करें, जिससे राष्ट्रगान को पूर्णता प्राप्त हो सके एवं इस हेतु भारत सरकार से आपका आग्रह भी वांछनीय है। मैं विंध्य प्रदेश के पुनर्निर्माण के समर्थन हेतु विन्ध्य धरा पर आपको सादर आमंत्रित भी करता हूॅं।

Leave A Reply

To Top