बॉन्ड के पैसे से भाजपा ने खरीदे विधायक-सांसद

0

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप, कहा बॉन्ड जबरन वसूली का उदाहरण
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनावी बॉन्ड के पैसे से भाजपा ने विधायक-सांसद खरीदे। इलेक्टोरल बॉन्ड करप्शन सामने आने के बाद साफ हो गया कि मोदी सरकार से ज्यादा करप्ट सरकार देश की हिस्ट्री में आज तक कोई दूसरी नहीं हुई। चुनावी बॉन्ड जबरन वसूली का उदाहरण बना है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यह बात आज मीडिया से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद जिस तरह से वादाखिलाफी हुई है,उससे आम जनता नाराज है।प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। एक भी मोदी की गारंटी पूरी नहीं हुई। पटवारी ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची को लेकर कहा कि 18-19 मार्च तक सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। पटवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस किसानों को एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी देगी।   युवाओं को ग्रेजुएशन के बाद 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. बहनों को 8 हजार 500 रुपये प्रति महीना देंगे। आचार संहिता के पहले हुए तबादलों को लेकर उन्होंने कहा कि  आचार संहिता से पहले सरकार ने तबादला उद्योग डाल दिया, लेकिन महत्वपूर्ण विभागों में जो सरकार चलाते हैं उनमें अधिकारी नहीं है। सचिव, प्रमुख स्तर के अधिकारी नहीं हैं। करीब 500 पदों पर कोई अधिकारी नहीं हैं. ट्रांसफर में कमीशन लिया जा रहा है। ष्
नया संगठन करेंगे तैयार
भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर जीतू पटवारी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर गए भगवान उनका भला करे। पटवारी ने कहा कि नया संगठन खड़ा करेंगे। युवाओं की पार्टी बनाएंगे और 2028 में चुनाव जीतेंगे। कांग्रेस मध्य प्रदेश के बचे हुए लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कल सीईसी की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। बैठक के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। अब तक कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस प्रदेश में 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इंडी गठबंधन के तहत खुजराहो लोकसभा सीट पर सपा चुनाव  लड़ेगी।

Leave A Reply

To Top