विधानसभा का सत्र आज से, शपथ लेंगे विधायक

0
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का भी होगा चुनाव
भोपाल। प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा। यह सत्र चार दिवसीय होगा और 21 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव होगा।
विधानसभा सचिवालय के अनुसार विधानसभा का सत्र चार दिवसीय होगा, इस दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव द्वारा शपथ दिलाई जाएगी । इस सत्र में विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया है कि सोलहवीं विधानसभा के 210 विधायकों ने अब तक पंजीयन कराया है । नवनिर्वाचित विधायकों की आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण होने तक विधानसभा सचिवालय में बनाए गए स्वागत कक्ष का कार्य इस सत्र अवधि तक जारी रहेगा और जहां से शेष बचे विधायक अपना पंजीयन करा सकेंगे।
गौरतलब है कि राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए हुए आम चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार 163 स्थान पर जीते हैं, वहीं कांग्रेस को 66 स्थान पर जीत मिली है और एक स्थान पर भारत आदिवासी पार्टी का उम्मीदवार जीता है।
विधायक आधार कार्ड दिखाकर कर सकेंगे प्रवेश
विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ शनिवार को विधानसभा के प्रथम सत्र की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। प्रमुख सचिव ने बताया कि विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के विधानसभा में प्रवेश के लिए परिचय पत्र न होने पर निर्वाचन प्रमाण पत्र या आधार कार्ड दिखाने पर प्रवेश दिया जाएगा। शपथ ग्रहण में विधायक के परिजन के अलावा किसी एक सहयोगी को ही विधानसभा में प्रवेश मिलेगा।

Leave A Reply

To Top