महंगाई, बेरोजगारी और रोजगार को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस

0

भोपाल। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि इस वर्ष में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं महंगाई कांग्रेस के प्रमुख मुद्दे रहेंगे। इन्हीं मुद्दों पर न सिर्फ चुनाव लड़ा जाएगा अपितु कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार भी बनाएगी।
डॉ. सिंह ने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता कांग्रेस को इतना जबरदस्त बहुमत देने जा रही है जिसे न तो खरीदा जा सकेगा और न ही कोई बिकाऊ होगा। पूरी तरह टिकाऊ और कांग्रेस की विचारधारा से ओत प्रोत लोग ही चुनाव जीत कर आएंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश़ में व्यापम, पी.ई.बी, ई.एस.वी. में हुए भ्रष्टाचार, ई टेंडरिंग मे हुये गोलमाल,पेपर लीक कांड, आयुष्मान योजना ,नर्सिंग घोटाला, कारम डेम घोटाला सहित बड़ी संख्या में घोटाले हुए हैं कि मध्यप्रदेश घोटाला प्रदेश के नाम से चर्चित हो गया। हर आदमी की जुबान पर प्रदेश सरकार में चल रही कमीशन खोरी की चर्चा है। जनता भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुकी है और सरकार बदलने का मन बना चुकी है। डॉ. सिंह ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है ,पेट्रोल ,डीजल रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, आम आदमी महंगाई की मार से बुरी तरह त्रस्त है। कमलनाथ जी ने वादा किया है कि हर व्यक्ति को 500 रुपये में गैस सिलिंडर उपलब्ध कराएंगे और महंगाई पर नियंत्रण करेंगे।

Leave A Reply

To Top