नारी सम्मान, पुरानी पेंशन योजना कांग्रेस के वचन पत्र का होंगी हिस्सा

0
वचन पत्र समिति की बैठक
भोपाल। कांग्रेस के वचन पत्र समिति की बैठक आज राजधानी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर हुई। बैठक में फैसला किया कि जबलपुर में प्रियंका गांधी द्वारा की गई घोषणा वचन पत्र का हिस्सा होंगी। इनमें नारी सम्मान योजना और पुरानी पेंशन योजना को लागू करना है।
वचन पत्र समिति की बैठक कांग्रेस के वचन पत्र को अंतिम रूप देने पर विचार-विमर्श किया गया। पार्टी के अनुसार वचन पत्र में नारी सम्मान योजना को शामिल किया जाएगा, इसके तहत महिलाओं को प्रति माह डेढ़ हजार रुपए और 5 सौ रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति में सौ यूनिट तक बिजली बिल माफ और दो सौ यूनिट तक बिजली बिल आधा करने की बात भी वचन पत्र का हिस्सा होगा। किसान कर्ज माफी और पुरानी पेंशन योजना कांग्रेस वचन पत्र का हिस्सा होंगे। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कल सोमवार को जबलपुर की अपनी जनसभा में इन योजनाओं की घोषणा की थी, उन्हें वचन पत्र में शामिल किया जाएगा।

Leave A Reply

To Top