कांग्रेस जुमलो की खेती नहीं करती, देती है भरोसे की गारंटी

0

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज फिर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सरकार सरकार द्वारा किए जा रहे वादों को लेकर कहा कि कांग्रेस जुमलो   की खेती नहीं करती, बल्कि गारंटी का भरोसा देती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने टवीट कर कहा कि वर्तमान से मुंह मोड़ना और कभी भूतकाल तो कभी भविष्य काल में जीना शिवराज सरकार का अमृतकाल बन गया है। शिवराज जी अरबों रुपया प्रचार पर लुटा कर बहनों से कह रहे हैं कि वे उन्हें तीन हजार रूपए महीना देंगे। जिस सरकार की आयु 3 महीने भी नहीं बची है, वह सरकार 3 हजार की बात कर रही है। जिनकी देने की नियत होती है, वह ना तो मोल भाव करते हैं और ना कल-परसों पर बात टालते हैं। जिन्होंने बरसों से कुछ नहीं किया, वही कल और परसों करते हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बहनो, इन जुमलों के सौदागरों से जो मिल जाए, वह अपने पास रखिए और निश्चिंत रहिए कांग्रेसी सरकार आपको नारी सम्मान देगी। नकद 15 सौ मिलेंगे, 5 सौ में गैस सिलेंडर मिलेगा, 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी, 200 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ आएगा। बच्चों को रोजगार मिलेगा, खेतों को बिजली मुफ्त मिलेगी। कांग्रेस जुमलों की खेती नहीं, गारंटी का भरोसा देती है।
उन्होंने कहा कि मणिपुर की बहना के लिए ‘एक शब्द’ न कहने वाले, मध्यप्रदेश की बहना को ‘एक हज़ार’ देने का नाटक बंद करें। ये है बहना के लिए इनका ‘चुनावी स्नेह’ जो 18 साल के शासन में, 18 हफ़्ते पहले याद आया। जनता अब आपके भावनात्मक छलावे में और नहीं आनेवाली।

Leave A Reply

To Top