अमित शाह 3 सितंबर को चित्रकूट से रवाना करेंगे यात्राओं को
भोपाल। भाजपा प्रदेश में पांच जनआशीर्वाद यात्राएं निकाल रही है। ये यात्राएं प्रदेश में दस हजार किलोमीटर से ज्यादा का रूट तय करेगी। जनआशीर्वाद यात्रा को 3 सितंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह चित्रकूट में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए इन यात्राओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यात्राओं का 998 जगहों पर भव्य स्वागत होगा। 678 स्थानों पर रथ सभाएं होंगी। इसके साथ 211 बड़ी सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा। चित्रकूट के बाद दूसरी और तीसरी यात्रा 4 सितंबर को खंडवा और नीमच से शुरू होगी। दोनों यात्राओं का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। चौथी यात्रा पांच सितंबर को मंडला से शुरू होगी, जिसके शुभारंभ के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आ सकते हैं। उनका कार्यक्रम अभी तय नहीं है। पार्टी ने इस यात्रा के शुभारंभ के लिए उन्हें आग्रह किया है। यह यात्रा जबलपुर होते हुए भोपाल पहुंचेगी। पांचवीं यात्रा छह सितंबर को श्योपुर से शुरू होगी। इसका शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। यह यात्रा रायसेन मार्ग से होते हुए भोपाल पहुंचेगी। सभी यात्राओं को 21 सितंबर तक भोपाल पहुंचना है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर को इन पांचों यात्राओं का समागम भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में होगा। इसमें 10 लाख से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। कार्यकर्ता महाकुंभ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि यह पांच यात्राएं प्रदेश के 230 में से 210 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और 10,643 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी।
कौन कहां से यात्रा को करेगा रवाना
यात्रा 1ः विंध्य संभाग के चित्रकूट से 3 सितंबर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे।
यात्रा 2ः महाकौशल के मंडला से 5 सितंबर को प्रारंभ होगी, इसका शुभारंभ भी केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। शाह का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है।
यात्रा 3ः इंदौर संभाग के खंडवा से 4 सितंबर से प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
यात्रा 4ः उज्जैन संभाग के नीमच से 4 सितंबर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
यात्रा 5ः ग्वालियर-चंबल संभाग के श्योपुर से 6 सितंबर को प्रारंभ होगी, इसका शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।
श्रेश्ठतम तो शिवराज ही हैं
केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर से ये सवाल किया गया कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के लिए किसका नाम होगा, किसका चेहरा होगा तो उन्होने इस सवाल को ये कहकर टाल दिया कि इसका फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड द्वारा तय किया जाएगा। उन्हांने कहा कि पार्टी में कुछ चीजें मेरे द्वारा तय होती है, कुछ चीजें अध्यक्ष द्वारा तय की जाती है और कुछ चीजें पार्लियामेंट्री बोर्ड में सामूहिक रूप से तय होती है। जब तक कोई चीज तय नहीं होती है, मैं उसका जवाब नहीं दे सकता। हालांकि उन्होने इशारों में ये भी कहा कि ‘आपको संदेह करने की जरुरत नहीं है। तोमर ने कहा कि वे मुख्यमंत्री हैं ही, इसमें क्या शक है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी सामूहिक तौर पर चुनाव लड़ेगी पर श्रेष्ठतम तो शिवराज सिंह ही हैं।