क्या मोदी टीम को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सियासी तोड़ नहीं मिल रहा है, कोविड का मुद्दा भी काम नहीं आया?

0

अभिमनोज. कहां तो मोदी टीम कांग्रेस मुक्त भारत के सपने देख रही थी और कहां राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने मोदी टीम की नींद ही उड़ा दी है, कारण…. मोदी टीम को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सियासी तोड़ नहीं मिल रहा है और इसमें कोविड जैसा असरदार मुद्दा भी काम नहीं आया?
तमाम विरोधों के बावजूद, दिल्ली तक की यात्रा का पहला चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया!
यह बात अलग है कि एकतरफा मीडिया लगातार इस यात्रा को नजरअंदाज करता रहा और इसके बारे में कई झूठी तस्वीरें भी दिखाई गई, लेकिन कोई फायदा नही हुआ, बल्कि इससे यात्रा की चर्चा और लोकप्रियता बढ़ती ही गई?
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने तो कोविड के मुद्दे को लेकर नरेंद्र मोदी पर शब्दबाण चलाते हुए कहा था कि- केंद्र सरकार ऐसे समय में कोविड-19 के मामलों में ताजा वृद्धि पर चिंता जता रही है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने गति पकड़ ली है.
सबसे मजेदार मामला यह रहा कि कोविड का असर दिखाने के लिए संसद में मास्क पहने गए, लेकिन बाद में पीएम मोदी सहित बीजेपी के कई बड़े नेता ही सार्वजनिक कार्यक्रमों में बगैर मास्क के नजर आए, जिस पर कई प्रतिकियाएं भी हुई!
देखना दिलचस्प होगा कि अगले चरण की भारत जोड़ो यात्रा की राह में कोनसे सियासी कांटे बिछाए जाते हैं?
देश की प्रमुख पत्रकार साक्षी जोशी ने ट्वीट किया….
तेजा मैं हूँ, ‘मास्क’ इधर है!

https://twitter.com/sakshijoshii/status/1606203624262172672/photo/1

Leave A Reply

To Top