लोकप्रिय CM की लिस्ट में बीजेपी का कोई नेता नंबर वन पर नहीं, दूसरे नंबर पर योगी, यह है लिस्ट

0

नई दिल्ली. भारत के किस मुख्यमंत्री को लोग कितना पसंद करते हैं. यह जानने के लिए हाल ही में एक सर्वे हुआ है. सर्वे में कई दिलचस्प बातें सामने आईं हैं. टॉप टेन लोकप्रिय मुख्यमंत्री की लिस्ट में पहला स्थान भाजपा के किसी मुख्यमंत्री को नहीं मिला है.

पहले स्थान पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक आए हैं. उन्हें सबसे अधिक 52.7 फीसदी लोगों ने अच्छे नेता और सीएम के रूप में स्वीकार किया है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. उन्हें सर्वे में शामिल 51.3 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. तीसरे नंबर पर असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा हैं. उन्हें 48.6 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. चौथे स्थान पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल हैं. उन्हें 42.6 फीसदी लोगों ने पसंद किया है.

5वें स्थान पर आए माणिक साहा

नेताओं की स्वीकार्यता के मामले में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा पांचवें स्थान पर हैं. इन्हें 41.4 फीसदी लोगों ने लोकप्रिय माना है. त्रिपुरा के लोगों ने सीएम साहा की सादगी, समर्पण, ईमानदारी और नेतृत्व की तारीफ की है. उन्हें आम लोगों के सुख-दुख में शामिल होने वाला नेता बताया गया है.

त्रिपुरा के एक दुकानदार ने बताया कि मुख्यमंत्री साहा बहुत ईमानदार हैं. वह हमेशा जमीनी स्तर पर काम करते हैं. जहां भी कोई समस्या होती है वह उसके हल के लिए आगे आते हैं. एक अन्य दुकानदार देबब्रत चक्रवर्ती ने का कि साहा की सरकार त्रिपुरा में अच्छा काम कर रही है. काशीपुर में एक दुकान के मालिक दीपक देबनाथ ने कहा, मुख्यमंत्री माणिक साहा के नेतृत्व में हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं. उनके मार्गदर्शन में त्रिपुरा विकास कर रहा है.

अगरतला के एक व्यवसायी बासुदेब चक्रवर्ती ने कहा कि सीएम साहा त्रिपुरा के लोगों के विकास के लिए काम कर रहे हैं. अगरतला के जगन्नाथ मंदिर के पुजारी कमल संत महाराज ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री माणिक साहा बहुत मेहनत कर रहे हैं. वह हमेशा खुश और भगवान के प्रति समर्पित रहते हैं. वह राज्य के हर व्यक्ति का ख्याल रखते हैं. वह ईमानदार हैं.

Leave A Reply

To Top