प्रदर्शन के जरिए शक्ति प्रदर्शन की कोशिश

0

बसपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
भोपाल।  विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज भोपाल में बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद के नेतृत्व में बसपा के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला। वे पैदल मार्च निकालकर राजभवन का घेराव करने जा रहे थे, मगर पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया।  मध्य प्रदेश में दलित, आदिवासी और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के साथ महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बहुजन समाज पार्टी ने सरकार को घेरा।
बहुजन समाज पार्टी  के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद आज भोपाल में थे। वे यहां पार्टी के शक्ति प्रदर्शन में शामिल होने आए हैं। भोपाल के सेकंड स्टॉप स्थित अंबेडकर पार्क से बसपा कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन की ओर कूच किया। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने कहा कि आज विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी वर्ग और दूसरे पीड़ित शोषित वर्गों के साथ अन्याय व अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन है। उनका कहना है कि, मध्यप्रदेश में भाजपा का शासन लगातार 18 साल से है। आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों पर बेतहाशा अन्याय और अत्याचार हो रहा है। इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है। कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर जब राजभवन की ओर जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहस एवं धक्का-मुक्की भी हुई। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने बाद में राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।

Leave A Reply

To Top