कटंगी, पिछोर और देवतालाब बनेगी नई तहसीलें

0

कैबिनेट बैठक में मानदेय बढ़ाना का लिया फैसला,
भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल की बैठक में आज कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में कटंगी, पिछोर और देवतालाब को नई तहसील बनाने का फैसला लिया गया, वहीं पोरसा को नया अनुभाग बनाए जाने के फैसले पर भी मोहर लगाई गई। अतिथि विद्वानों के मानदेय बढ़ाने के निर्णय पर स्वीकृति दी गई।
कैबिनेट बैठक के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बालाघाट जिले के कटंगी और शिवपुरी जिले के पिछोर को तहसील बनाने का फैसला लिया गया। मउगंज में देवतालाब को नई तहसील और पोरसा को नया अनुभाग बनाया जाएगा। कैबिनेट ने कॉलेज के अतिथि विद्वानों को 50 हजार महीना देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसके अलावा अब राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पंचम वेतनमान देने का भी फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि कोटवारों का मासिक पारिश्रमिक पांच सौ रूपए और पटवारी को अतिरिक्त चार  हजार रुपये बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। प्रदेश में अब संबल खिलाड़ी योजना शुरू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। अब मध्य प्रदेश के प्रत्येक गांव में नल से जल पहुंचेगा। कैबिनेट ने शेष बचे गांवों के लिए भी योजना को मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि सरकार ने इंदौर में इंफोसिस से 50 एकड़ जमीन वापस लेने का फैसला किया है।
पत्रकार सम्मान निधि बढ़ाने की स्वीकृति
मंत्री मिश्रा ने बताया कि बैठक में पत्रकार सम्मान निधि 10 हजार रुपए से बढ़कर 20 हजार करने को कैबिनेट की स्वीकृति मिली है। पत्रकारों कि आर्थिक सहायता में भी इज़ाफा हुआ है, 20 हजार से बढ़कर अब मिलेंगे 40 हजार। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान अगले सप्ताह भोपाल में मीडिया सेंटर का भूमि पूजन करेंगे।

Leave A Reply

To Top