भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नक्सलियों के आर्थिक स्रोतों को नष्ट किया जाएगा। नक्सलियों को आर्थिक मदद किन किन स्रोतों से मिलती है। इन सब की जड़ो में जाकर प्रहार करना होगा तभी नक्सली समस्या जड़ से खत्म हो पाएगी।
प्रदेश में नक्सली गतिविधियों को जड़ से खत्म करने अब शिवराज सरकार अब नई रणनीति पर काम करेगी। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बालाघाट में इस संबंध में आज एक उच्च स्तरीय बैठक ले कर गहन मंथन किया। बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना, एडीजीपी आदर्श कटियार,अशोक अवस्थी आईजी बालाघाट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।’
बैठक के बाद गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में नक्सली गतिविधियों पर लगभग पूरी तरह से अंकुश है। हमारी पुलिस व हॉक फोर्स बहुत अच्छा काम कर रही है।हम चाहते है कि प्रदेश में नक्सली मानसिकता को ही जड़ से खत्म कर दे। इसलिए बैठक में तय किया किया गया कि नक्सलियो को पैसे पहुचाने वाली पाइप लाइन व नक्सली मानसिकता को बढ़ाने वाले अर्बन नक्सलियां पर प्रभावी कार्यवाह की जानी चाहिए। हमे इसकी तह तक जाना चाहिए। पता करना चाहिए कि यह अर्बन नक्सली किस तरह ब्रेनवाश कर नक्सली मानसिकता पनपा रहे है। नक्सलियो को आर्थिक मदद किन किन स्रोतों से मिलती है। इन सब की जड़ो में जाकर प्रहार करना होगा तभी नक्सली समस्या जड़ से खत्म हो पाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि खाद के रूप में किसानों को दिया जाने वाला अमोनियम नाइट्रेट का उपयोग नक्सली विस्फोट के लिए करते है इसलिए यह उन तक यब नही पहुँचे इसके लिए भी प्रभावी रणनीति बनाई जाएगी।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि पुलिस,हॉक फोर्स सीआरपीएफ सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अथक प्रयास व जज्बे का ही परिणाम है कि नक्सली गतिविधियों वाले जिलों में शांति है। हालात पूरी तरह नियन्त्रण में है। पिछले 10 महीनों में ही हमारे बहादुर जवानों ने डेढ़ करोड़ इनामी नक्सली या तो पकड़ लिए या मार दिए।इससे ही पता चलता है कि प्रदेश में नक्सलियो के खिलाफ कितनी प्रभावी कार्रवाही चल रही है।