भुवनेश्वर. भारतीय हॉकी टीम आज से नया आगाज करने उतर रही है. हॉकी वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में टीम स्पेन से भिड़ने के लिए तैयार है. टूर्नामेंट के मुकाबले 13 से 29 जनवरी तक ओडिशा में खेले जाएंगे. कुल 16 टीमें इसमें उतर रही हैं. इन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टाॅप टीम को क्वार्टर फाइनल में जगह मिलेगी. वहीं दूसरे और तीसरे नंबर की टीम को क्रॉस ओवर के मुकाबले खेलने होंगे.
भारत और स्पेन के बीच मुकाबला आज शाम 7 बजे से होना है. 1948 से अब तक दोनों के बीच कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. 13 मैच भारतीय टीम जीतने में सफल रही है, जबकि स्पेन को 11 मैच में जीत मिली है. छह मुकाबले ड्रॉ रहे. 2020 के ओलंपिक गेम्स की बात करें में भारत ने स्पेन के खिलाफ 3-0 से बड़ी जीत दर्ज की थी. बेल्जियम टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतर रही है. भारतीय हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने कहा कि हम स्पेन के कम अनुभवी खिलाड़ियों से चिंतित नहीं है. स्पेन के अधिकांश खिलाड़ियों ने 100 से कम इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जबकि भारत के पास 100 से अधिक मैच खेलने वाले अनुभवी खिलाड़ियों और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रीड ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि अनुभवी खिलाड़ी होने पर आप शानदार प्रदर्शन करोगे.
रीड ने मैच से पहले कहा कि यह हमारा घरेलू वर्ल्ड कप है. हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. हमें लगता है कि हम यह टूर्नामेंट जीत सकते हैं और इसके लिए ऐसा करना जरूरी है. हमें स्पेन से सतर्क रहना होगा, क्योंकि वे जितना सोचते हैं, उससे कहीं बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. उनके पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है. दुनिया की छठे नंबर की टीम भारत अपने अभियान की शुरुआत बिरसा मुंडा स्टेडियम में स्पेन के खिलाफ करेगा. टीम को इसके बाद 15 जनवरी को इंग्लैंड और 20 जनवरी को वेल्स से भिड़ना है. कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि यह भारतीय खिलाड़ियों के पास घर में वर्ल्ड कप जीतने का अच्छा मौका है. उन्होंने कहा कि भारत में खेलना फायदे की स्थिति है, क्योंकि दर्शक हमारा समर्थन करेंगे.
हरमनप्रीत ने कहा कि वर्ल्ड कप बेहद महत्वपूर्ण है. यह हर 4 साल में होता है. आपको नहीं पता कि आपको कब दोबारा भारत की ओर से वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा. आपको मौके का फायदा उठाकर मैच जीतने की कोशिश करनी होगी. पिछले साल प्रो-लीग में स्पेन के खिलाफ मैच अच्छे थे और हमने अच्छा प्रदर्शन किया. हमारा प्रयास है कि उस ढांचे को जारी रखें और अपनी योजनाओं को अच्छी तरह लागू करें, जो हम कर रहे हैं.