बिग बॉस10: विजेता बने मनवीर गुर्जर, आधी रकम सलमान के एनजीओ को देंगे दान

0

छोटे पर्दे के मशहूर कार्यक्रम बिग बॉस के 10वें सीजन में आम आदमी की हैसियत से शामिल होने वाले मनवीर गुर्जर विजेता बने हैं. उन्होंने बानी जे. और लोपामुद्रा राउत जैसे नामी चेहरों को मात दी. शो के खत्म होने के समारोह के मौके पर बानी दूसरे स्थान पर रहीं और लोपा को तीसरा स्थान मिला.

बिग बॉस के घर में मनवीर के सबसे अच्छे दोस्त मनु पंजाबी आखिरी चार में शामिल थे, लेकिन वह बिग बॉस की ओर से की गई 10 लाख रुपये की पेशकश को स्वीकार कर घर से बाहर निकल गए.

मनवीर ने बताया कि मैं बहुत खुश हूं. मैंने इस सफर को जिया है, अपनी तरह से लड़ा और अब विजेता बनकर यहां बैठा हूं. मुझे लगता है कि मैंने सब कुछ अपने दिल से किया. यह ईमानदार होने का नतीजा है. विजेता की उपाधि के साथ मनवीर को 40 लाख रुपये नकद भी मिले. उनके पिता ने इसमें 50 फीसदी राशि सलमान खान की एनजीओ बीइंग ह्यूमन को दान देने का वादा किया.

हरियाणा के रहने वाले मनवीर एक आम व्यक्ति की हैसियत से बिग बॉस के घर में दाखिल हुए थे और उन्होंने फिल्म एवं टेलीविजन के कई चर्चित नामों को मात दी.

Leave A Reply

To Top