नकल करना भारी पड़ेगा परीक्षार्थियों को

0

परीक्षा केन्द्रों पर लगेंगे कैमरे
भोपाल। प्रदेश में 1 और 2 मार्च से कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। परीक्षाओं के लिए बोर्ड द्वारा तैयारियां कर ली गई हैं। इस बार परीक्षार्थियों को नकल करना भारी पड़ेगा। वो इसलिए क्योंकि इस बार परीक्षा केंद्रों पर कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही उड़न दस्ता की टीमें एक अलर्ट मोड पर रहेगी।
बोर्ड की इन परीक्षाओं में प्रदेश के करीब 20 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। ये परीक्षा प्रदेश के 3 हजार 800 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं के लिए विभाग द्वारा तैयारियां कर ली गई हैं। आपको बता दें इन परीक्षाओं में प्रदेश के करीब 19 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां करीब 104 केंद्र बनाए गए है। जिसमें से करीब आधा दर्जन केंद्रों को संवेदनशील केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है। आपको बता दें इसके पहले ही नए साल में एमपी बोर्ड की कक्षा 9 वीं से 12 तक के छमाही पेपर भी शुरू हो रहे हैं।

Leave A Reply

To Top