अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल: सस्ते दाम में मिल रहे ब्रांडेड स्मार्ट टीवी

0

अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल लाइव हो गई है. सेल आज (15 जनवरी) से सभी ग्राहकों के लिए ओपेन हो गई है, और इसका आखिरी दिन 20 जनवरी है. वैसे तो सेल में हर कैटेगरी के सामान पर ऑफर पा सकते हैं, लेकिन अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये बहुत बेहतरीन मौका है. सेल में सोनी, सैमसंग, रियलमी जैसे ब्रांडेड स्मार्ट टीवी को आधे दाम पर घर लाया जा सकता है.

Sony Bravia 55-इंच XR series 4K Ultra HD Smart OLED Google TV: ये टीवी 52% छूट के बाद 1,19,990 रुपये में उपलब्ध कराई जा रही है. इसकी असल कीमत 2,49,900 रुपये है. Sony का यह स्मार्ट टीवी 120Hz रिफ्रेश रेट और 30W स्पीकर सेटअप सपोर्ट करता है.

AmazonBasics 43-inch 4K Ultra HD Smart LED Fire TV: इस टीवी पर 56% छूट दी जा रही है, जिसके बाद ये 10,990 रुपये में उपलब्ध है. इसकी असल कीमत 24,990 रुपये है. यानी इसपर 14,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस टीवी में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 20W का स्पीकर सेटअप दिया गया है.

TCL 32-इंच एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी: सेल में 65% छूट के बाद ये टीवी 10,990 रुपये में उपलब्ध है. इसकी असल कीमत 30,990 रुपये है. यानी इसपर 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. TCL का यह स्मार्ट टीवी डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 16W स्पीकर सेटअप को स्पोर्ट करता है और 60Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है.

Redmi 32-इंच HD रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी: इस टीवी पर 58% की छूट दी जा रही है, जिसके बाद टीवी की कीमत 10,499 रुपये में हो जाती है. इसकी असल कीमत 24,999 रुपये है, और इसपर 14,500 रुपये की छूट दी जा रही है. यह टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल ऑफर करता है.

Mi 32-इंच 5A सीरीज एचडी रेडी स्मार्ट एंड्रॉयड एलईडी टीवी: ये टीवी 52% छूट के बाद 11,999 रुपये में उपलब्ध है. इसकी असल कीमत 24,999 रुपये. यानी कि इसपर 13,000 रुपये की छूट मिल रही है.

Leave A Reply

To Top