नई दिल्ली. पिछले साल से छंटनी का दौर शुरू हो चुका है, Twitter, Amazon, Meta, Ola समेत कई बड़ी कंपनियों के बाद अब सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft आज से बड़े पैमाने पर अपने कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है. इस बात की जानकारी रॉयटर्स ने स्काई न्यूज का हवाले से दी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट अपने कंपनी ने 5 फीसदी (लगभग 11 हजार कर्मचारियों) लोगों को कम करने की प्लान तैयार किया है.
इसका मतलब ये है कि आज से माइक्रोसॉफ्ट में शुरू होने वाली छंटनी का असर 11 हजार कर्मचारियों पर पड़ने वाला है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट में छंटनी का असर इंजीनियरिंग विभाग में की जाएगी. कंपनी का ये फैसला हजारों कर्मचारियों को प्रभावित करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट में होने वाली छंटनी अमेरिकी प्रौद्योगिकी क्षेत्र में देखने को मिलेगी.
छंटनी की क्या है वजह?
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पर्सनल कंप्यूटर मार्केट में कई तिमाहियों तक गिरावट दर्ज की गई जिस वजह से विंडोज और डिवाइस की बिक्री को नुकसान हुआ जिस कारण कंपनी अपने क्लाउड यूनिट Azure में विकास दर को बनाए रखने के दबाव में है. याद दिला दें कि पिछले साल जुलाई में माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया था. अक्टूबर 2022 में एक न्यूज साइट Axios की रिपोर्ट से पता चला था कि माइक्रोसॉफ्ट ने अलग-अलग विभागों से लगभग 1000 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल 30 जून तक माइक्रोसॉफ्ट में 2 लाख 21 हजार फुल टाइम कर्मचारी थे जिसमें 1 लाख 22 हजार कर्मचारी संयुक्त राज्य अमेरिका में कार्यरत थे तो वहीं 99 हजार कर्मचारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे थे.