नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेहद मजेदार रहा. पहले टीम इंडिया के बैटर शुभमन गिल ने डबल सेंचुरी जमाते हुए टीम के स्कोर 8 विकेट पर 349 रन तक पहुंचाया. कीवी टीम की तरफ से माइकल ब्रेसवेल की तूफानी शतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए. भारत ने 12 रन से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की.
भारतीय टीम ने शुरुआती 6 विकेट आसानी से झटके हुए न्यूजीलैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था. 131 रन पर आधी से ज्यादा टीम के बैटर वापस लौट चुके थे और सामने 350 रन का लक्ष्य था. यहां से माइकल ब्रेसवेल के बल्ले का बोलबाला देखने को मिला. 31 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्का जमाते हुए अर्धशतक बनाया और देखते ही देखते 57 गेंद पर कुल 11 चौके और 6 छ्कके की मदद से उन्होंने शतक बना डाला. मिचेल सैंटनर ने 38 गेंद पर फिफ्टी जमाते हुए मैच को एक दम से करीब पहुंचा दिया.
131 रन पर 6 विकेट गंवाने के ब्रेसबेल और सैंटनर ने स्कोर को बिना विकेट गंवाए 45 ओर के बाद 291 रन तक पहुंचा दिया. 30 गेंद पर टीम को जीत के लिए 59 रन की जरूरत थी. यहां मोहम्मद सिराज एक बार फिर से हीरो बनकर सामने आए. पहले सैंटनर को 57 रन पर कुलदीप यादव के हाथों कैच करवाया और फिर हेनरी सिप्ले को क्लीन बोल्ड कर दिया. यहां से मैच पलटा और आखिरा ओवर करने आए शार्दुल ठाकुर ने पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद संयम बनाए रखा और 140 रन बनाने वाले ब्रेसबेल को आउट कर भारत को जीत दिलाई दी. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 349 रन तक पहुंचाया. गिल ने 149 गेंद पर 19 चौके और 9 छक्के जमाते हुए 208 रन की पारी खेल डाली.