दिल्ली. केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ पर देश के दिग्गज पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर भारतीय पहलवानों द्वारा लगाए आरोपों के मामले में केंद्रीय खेल मंत्रालय ने जवाब मांगा है. इसके लिए खेल मंत्रालय को 72 घंटे में विस्तृत उत्तर देने को कहा है.
वहीं जानकारी के अनुसार इस सबके बीच लखनऊ में होने वाला वूमन नेशनल रेसलिंग कोचिंग कैंप रद्द कर दिया गया है. दरअसल ओलंपिक में मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक, विश्व चैंपियनशिप मेडल विजेता विनेश फोगाट और टोक्यो ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीतने वाले बजरंग पूनिया जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के मामले पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण और कोच को हटाने की मांग की जा रही है.
विनेश फोगाट का कहना है कि उन्हें भारतीय कुश्ती महासंघ अधिकारियों से जान से मारने की धमकी भी मिली है. उन्होंने कहा कि कई महिला पहलवानों ने पहले भी इसकी शिकायत भी की थी. नेशनल कैंप में पोस्टेड कुछ कोच तो वुमन रेसलर्स का सालों से यौन उत्पीडऩ करते आ रहे हैं. बजरंग पुनिया ने कहा कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष अपशब्दों का प्रयोग करते हैं.
वहीं भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि ये सारे आरोप निराधार हैं और वे इन आरोपों को खारिज करते हैं. उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर कोई ऐसे आरोपों को साबित कर दे तो वे फांसी पर लटक सकते हैं.