एक्ट्रेस डायना पेंटी का नो फिल्टर फोटो में दिखा दिलकश अंदाज

0

डायना पेंटी के चार्मिंग लुक पर फैंस की निगाहें ठहर गई हैं. डायना की लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और पैंस एक्ट्रेस को शाइनिंग ब्यूटी बता रहे हैं. डायना जल्द ही सिनेमाघरों में अक्षय कुमार के साथ ‘सेल्फी’ में नजर आने वाली हैं. इससे पहले, एक्ट्रेस की तस्वीर धमाल मचा रही है.

डायना पेंटी बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. डायना ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया है. डायना ‘एलीट मॉडल्स इंडिया’ का हिस्सा रह चुकी हैं. रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘कॉकटेल’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली डायना बेहद हसीन हैं. ‘सेल्फी’ एक्ट्रेस अपनी नो फिल्टर फोटो में बेहद दिलकश अंदाज में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने मॉर्निंग फोटोज शेयर की तो फैंस तारीफ करते हुए मॉर्निंग सनशाइन कह रहे हैं. कोई कह रहा है कि इतना खूबसूरत दिखना ठीक नहीं है’

डायना की इन तस्वीरों को देखकर फैंस उनकी फ्लॉलेस स्किन का राज पूछते हुए डेली केयर रुटीन बताने को कह रहे हैं. उनकी हंसी खिली धूप की तरह चमक बिखेर रही है.  डायना की सिंपल अंदाज वाली इन तस्वीरों की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा, ‘इस जवां हुस्न को देख तुम्हें खुद से प्यार हो जाता होगा’

Leave A Reply

To Top