विवादों के बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। शास्त्री के मध्य प्रदेश स्थित छतरपुर जिला निवासी चचेरे भाई लोकेश गर्ग के मोबाइल नंबर पर धमकी भरा कॉल आया था। पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिले के बमीठा थाना इलाके के गढ़ा गांव में रहने वाले लोकेश गर्ग (27 साल) बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई हैं। बीते रविवार की रात 9:15 बजे पर अज्ञात का कॉल आया। रिसीव करने पर दूसरी तरफ से शख्स बोला कि धीरेंद्र से बात कराओ।
जब लोकेश गर्ग ने कहा कि कौन धीरेंद्र? तो कॉल करने वाले ने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री. इसके जवाब में लोकेश बोले कि हमारी उन तक पहुंच नहीं है। बात करा पाना आसान नहीं है. यह सुन दूसरी तरफ से शख्स बोला कि मेरा नाम अमर सिंह है। तुम धीरेंद्र की तेरहवीं की तैयारी कर लेना और फोन काट दिया।
छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के अनुसार संदिग्ध का नाम अमर सिंह है। सिम धारक की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा – हमने IPC की धारा 506, 507 लगाई है। यह व्यक्ति अपनी समस्या से ग्रस्त है और महाराज जी से मिलना चाहता है। इस व्यक्ति की लंबे समय से बात नहीं हो पा रही है। इस कारण इसने ऐसा काम किया है।
खासतौर से उनका दिव्य दरबार चर्चा में हैं। इसे लेकर नागपुर की एक अंधविश्वास निर्मूलन समिति ने उन्होंने चुनौती भी दी थी। तभी से धीरेंद्र शास्त्री काफी चर्चा में आए हैं। बताया जाता है कि धीरेंद्र शास्त्री को किसी ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। चूंकि विवादों में आने के बाद इस तरह की धमकी आने के बाद छतरपुर के बमीठा थाने में धीरेंद्र शास्त्री की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।