शिवराज नहीं सुनेंगे तो मोदी से कहूंगा भोपाल का बदलें नाम

0
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने संस्कृति मंत्री से कहा मुख्यमंत्री को समझाएं
भोपाल। भोपाल का नाम बदलने को लेकर जगदगुरू रामभद्राचार्य ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं माने तो वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर अपनी बात रखेंगे। उन्होंने संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से भी कहा कि वे मुख्यमंत्री को समझाएं।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज इन दिनों भोपाल श्रीराम कथा का वाचन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल कर दिया जाना चाहिए।  ’भोजपाल’ नाम होने से संस्कृत के स्वाभिमान की रक्षा होगी। मध्य प्रदेश विधानसभा में इसका प्रस्ताव पास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम किया जा सकता है तो भोपाल का नाम क्यों नहीं बदला जा रहा है। भोपाल में एक ही अक्षर ’ज’ ही तो जोड़ना है। नाम बदलने के लिए मध्य प्रदेश विधानसभा में इसका प्रस्ताव लाने की मांग भी जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने रखी। वे लगातार अपनी मांग को दोहरा रहे हैं। अब उन्होंने साफ कह दिया कि अगर मुख्यमंत्री उनकी बात नहीं सुनेंगे तो वे अपनी बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहेंगे। उन्होंने संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से भी कहा कि वे मुख्यमंत्री को समझाएं।

Leave A Reply

To Top