नई दिल्ली. बजट के बाद बुलियन बाजार को पंख लग गए हैं और सोने-चांदी की जमकर खरीदारी हो रही. इससे दोनों ही कीमती धातुओं के रेट में तगड़ा उछाल दिख रहा है. सोना जहां रिकॉर्ड 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है, वहीं चांदी की कीमत भी 71 हजार रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई है. आज ग्लोबल मार्केट में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दिख रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गुरुवार सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 748 रुपये चढ़कर 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इससे पहले सोने में कारोबार की शुरुआत 58,825 पर खुलकर हुई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद कीमतों में कुछ नरमी दिखने लगी. हालांकि, यह अब भी पिछले बंद भाव के मुकाबले 1.29 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहा है.
चांदी ने भी बढ़ाई चमक- सोने की तर्ज पर आज चांदी की कीमतों में भी तेजी दिख रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सुबह चांदी का भाव 1,499 रुपये बढ़कर 71,340 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया. इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 70 हजार पर खुलकर हुई थी, लेकिन ट्रेडिंग शुरू होते ही निवेशक खरीदारी पर टूट पड़े और चांदी का भाव अपने पिछले बंद रेट से 2.15 फीसदी की उछाल पर आ गया.
ग्लोबल मार्केट में भी तेजी- सोने और चांदी के रेट आज ग्लोबल मार्केट में भी चढ़े हैं. अमेरिका के हाजिर बाजार में सोने का भाव पिछले बंद से 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 1,953.47 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इसी तर्ज पर चांदी का भी हाजिर भाव आज 2.84 फीसदी की बढ़त के साथ 24.280 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा है.