जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का गर्जिया जोन खुला, सफारी के लिए पहुंचने लगे पर्यटक

0

रामनगर. उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का गर्जिया जोन मंगलवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. इस जोन का इंट्री गेट इस बार रिंगौड़ा से बनाया गया है. पहले दिन पहली पाली में ही यहां पर्यटकों में गजब का उत्साह देखने को मिला. सोमवार देर शाम इस गेट को खोलने की घोषणा हुई. बावजूद इसके पहली ही पाली में जोन फुल हो गया, जिसमें देशी-विदेशी पर्यटक सफारी के लिए पहुंचे.

गौरतलब है कि इस बार बरसात में इसके रास्ते खराब होते ही इसे कॉर्बेट प्रशासन ने पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था. बाद में इस जोन को खोलने की अनुमति राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण से मांगी गई. अनुमति मिलने के बाद इसे अब रिंगौड़ा से शुरू कर दिया है. कॉर्बेट के उपनिदेशक नीरज शर्मा ने कहा कि जोन खुलने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटन कारोबारी और पर्यटकों में उत्साह है.

इस बार इस जोन की इंट्री गेट को लेकर काफी विवाद रहा. ढिकुली के ग्रामीण इसे पुराने गेट से ही संचालित करने की मांग करते रहे, लेकिन कॉर्बेट प्रशासन ने एनटीसीए के गाइडलाइन और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे रिंगौड़ा से शुरू कर दिया है.

Leave A Reply

To Top