मुंबई. टीवी का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ फिनाले से चंद कदम की दूरी पर है. शो के विनर को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन कई कंटेस्टेंट की किस्मत शो खत्म होने से पहले ही चमक गई है. टॉप 8 में जगह बनाने सौंदर्या शर्मा भले ही फिनाले का हिस्सा नहीं बन पाईं लेकिन अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. हालांकि फैंस सौंदर्या और अर्चना की जोड़ी को मिस कर रहे हैं. वहीं सौंदर्या का लेटेस्ट फोटोशूट देख तारीफ करते हुए गौतम से बात करने की सलाह दे रहे हैं.
हाल ही में सौंदर्या शर्मा ने अपना एक ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सौंदर्या का गॉर्जियस अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस जमकर एक्ट्रेस के लुक की तारीफ कर रहे हैं. डार्क ब्लू कलर के आउटफिट में खुले बाल, पर्ल ज्वैलरी के साथ हुस्न की बिजलियां गिराती नजर आ रही हैं. अपने इस फोटोशूट को शेयर कर सौंदर्या ने कैप्शन में ‘कश्मकश’ लिखा है. इस पर कई फैंस पूछ रहे हैं कि अब किस ‘कश्मकश’ में पड़ गई.