भोपाल। पद्मभूषण उस्ताद अलाउद्दीन खां को भारत रत्न दिये जाने की मांग उठी है। इस मांग को लेकर भाजपा विधायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है।
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर पद्मविभूषण उस्ताद अलाउद्दीन खां को भारत रत्न दिये जाने और जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में मैहर घराना के ‘‘मैहर-वाद्यवृन्द‘‘ एवं ‘‘नल-तरंग‘‘ की प्रस्तुति को शामिल करने का आग्रह किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि ऐसे नवाचारी शांतिदूत संगीत-संत को भारत रत्न सम्मान प्रदान करना गौरवशाली परंपरा होगी तथा देश में आयोजित होने वाले जी-20 देशों के समूह के शिखर सम्मेलन में मैहर घराना के ‘‘मैहर-वाद्यवृन्द‘‘ एवं ‘‘नल-तरंग‘‘ की प्रस्तुति को शामिल करना विश्व शांतिदूत बाबा अलाउद्दीन खां को सच्ची श्रद्धांजलि कहलाएगी।