तहसीलदारों ने खत्म किया आंदोलन

0

भोपाल। ओलावृष्टि के चलते एक बार फिर राजस्व अधिकारी संघ सरकार के दबाव में अपने आंदोलन से पीछे हट गया है। राजस्व मंत्री से हुई चर्चा के बाद तहसीलदार तुरंत अवकाश से वापसी का फैसला नहीं कर पाए थे। इसके बाद संघ की आज 21 मार्च को हुई कार्यकारिणी बैठक में 67 सदस्यों व जिला अध्यक्षों द्वारा एकमत से निर्णय लिया गया कि सामूहिक अवकाश का आंदोलन खत्म किया जाए।
संघ के प्रांताध्यक्ष, महासचिव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष की ओर से जारी संयुक्त विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश एवं सहानुभूति पूर्वक विचार करने संबंधी राजस्व मंत्री के निर्णय के बाद यह फैसला किया गया है। प्रमुख सचिव राजस्व एवं पीआरसी के द्वारा संघ की समस्त मांगों को 1 माह में पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है। संघ की ओर से कहा गया है कि वर्तमान परिस्थिति में ओला वृष्टि एवं प्राकृतिक आपदा के कारण प्रदेश के  किसानों की विपत्ति बढ़ी है। शासन के महत्वपूर्ण अंग होने के कारण मानवीय संवेदना और अपने दायित्व को ध्यान रखते हुए आज से हम अपने अवकाश को समाप्त करने की घोषणा करते हैं। शासन द्वारा दिए गए आश्वासन पर निरंतर प्रयास कर सभी मांगों का फॉलोअप करेंगे।

Leave A Reply

To Top