भोपाल। पान मसालों में अमानक सामग्री मिलाई जा रही है। भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इनकी जांच कराकर पान मसाला निर्माताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
प्रदेश में कई तरह के पान मसालों की बिक्री हो रही है। इन पान मसालों में अमानक सामग्री मिलाए जाने की बात सामने आई है। इसे लेकर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। विधायक ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में खुलेआम बिकने वाले पान मसाले व गुटखो में व्यापक पैमाने पर अमानक सामग्री मिलाई जा रही है जो पूरी तरह से स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। इसके चलते कैंसर जैसी कष्टप्रद बीमारियां भी लोगों को हो रही है। पान मसाला में टोटल एश, एश इन्सॉल्यूबल इनडाइल्यूट, हाइड्रोक्लोरिक एसिड और मैग्निशियम कार्बोनेट जैसे खतरनाक तत्व पाए गए है। कहीं ज्यादा मात्रा में निकोटिन पाया गया है, जबकि यह जीरो प्रतिशत होना चाहिए। विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रयोगशाला में जांच की जाए और यदि इनमें यह अमानक तत्व पाए जाते हैं तो निर्माताओं व विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
प्रदेश में कई तरह के पान मसालों की बिक्री हो रही है। इन पान मसालों में अमानक सामग्री मिलाए जाने की बात सामने आई है। इसे लेकर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। विधायक ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में खुलेआम बिकने वाले पान मसाले व गुटखो में व्यापक पैमाने पर अमानक सामग्री मिलाई जा रही है जो पूरी तरह से स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। इसके चलते कैंसर जैसी कष्टप्रद बीमारियां भी लोगों को हो रही है। पान मसाला में टोटल एश, एश इन्सॉल्यूबल इनडाइल्यूट, हाइड्रोक्लोरिक एसिड और मैग्निशियम कार्बोनेट जैसे खतरनाक तत्व पाए गए है। कहीं ज्यादा मात्रा में निकोटिन पाया गया है, जबकि यह जीरो प्रतिशत होना चाहिए। विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रयोगशाला में जांच की जाए और यदि इनमें यह अमानक तत्व पाए जाते हैं तो निर्माताओं व विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।