प्रदेश में फिर महंगी हो सकती है बिजली

0
भोपाल। प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर महंगाई का झटका लग सकता है। फ्यूल कास्ट एडजेस्टमेंट के नाम पर तीन महीने बाद पुनः बिजली की दरों में वृद्धि की की जा सकती है। विद्युत नियामक आयोग को विद्युत कंपनियों ने बढ़ रहे खर्च का प्रस्ताव भेजा था। बिजली दर में 20-25 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव था। बताया जा रहा है कि प्रदेश में बिजली 10 पैसे प्रति यूनिट तक महंगी हो सकती है।
जानकारी के अनुसार विद्युत नियामक आयोग द्वारा भोपाल, इंदौर और जबलपुर में दावे-आपत्ति की औपचारिकता पूरी कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि फ्यूल कास्ट बढ़ने के कारण विद्युत कंपनियों ने बिजली की दर बढ़ाना प्रस्तावित किया था। इसके बाद आयोग ने सभी पक्षों से दावे-आपत्ति लेकर दर में वृद्धि के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस वृद्धि से सरकार को पांच सौ करोड़ रुपये का अतिरक्त राजस्व मिल सकता है।

Leave A Reply

To Top