गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में रही 398 अंकों की कमजोरी

0

दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबार में भारी उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. आज बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 400 अंक टूटकर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी करीब 16950 अंकों के स्तर के नीचे बंद हुआ है.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 398 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57527 अंकों के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 132 अंक टूटकर 16945 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में कमजोरी रही. निफ्टी पर मेटल और रियल्टी इंडेक्स 2 प्रतिशत से ज्यादा कमजोर हुए हैं. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. वहीं सेंसेक्स 30 के 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि 5 हरे निशान में बंद हुए हैं.

Leave A Reply

To Top