बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर दे रहीं अर्जुन की बहन अंशुला कपूर

0

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर का भले ही फिल्मों और एक्टिंग से कोई वास्ता नहीं है, लेकिन वो किसी स्टार की तरह ही अक्सर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज शेयर कीं, जिसे देखकर दुनिया दंग रह गई। वो अपना वजन घटाने के लिए पिछले कई महीनों से जमकर पसीना बहा रही हैं, लेकिन उनकी लेटेस्ट तस्वीरों ने सभी को शॉक्ड कर दिया है। अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से वो फिर सुर्खियां बटोर रही हैं।

अंशुला कपूर ने ब्लैक कलर के स्विमसूट में अपनी फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘इतने सालों में मैंने अपने आप से हमेशा कहा है कि बॉडीसूट मेरी बॉडी के शेप के अनुसार नहीं है। जितना मैं गिन सकती हूं, उससे ज्यादा बार मैंने खुद को इसे पहनने से रोका है। लेकिन मुझे इस साल की शुरुआत में एक अहसास हुआ। खुद को उन चीजों में एक्सप्लोर करने में बहुत ज्यादा खुशी छिपी होती है, जिसे कभी एक्सप्लोर नहीं किया। कम से कम एक बार तो। मैं उस थ्रिल को एक्सपीरियंस करना चाहती हूं।’

इसी नोट में अंशुला कपूर ने आगे ये भी लिखा है कि अभी भी कोशिश कर रही हैं कि पेट और स्ट्रेच मार्क्स ना दिखें। वो लिखती हैं, ‘क्या मुझे मजा आ रहा है? ओह 100 फीसदी हां। अभी भी सीख रही हूं कि मेरे स्ट्रेच मार्क्स, सेल्युलाइट, टमी रोल्स और अन्य मुझसे और मेरी इनसिक्योरिटी से बेहतर न होने पाएं।’

Leave A Reply

To Top