सिग्नल सिस्टम में खराबी हार्बर लाइन पर एक घंटा बाधित रहा यातायात

0

नवी मुंबई । गुरुवार सुबह नवी मुंबई के जुईनगर रेलवे स्टेशन पर सिग्नल सिस्टम में खराबी के कारण हार्बर रेलवे लाइन पर यातायात बाधित रहा। खराबी की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन ने तुरंत सिस्टम को दुरुस्त कर लिया. लेकिन लोकल ट्रेनें देर से चल रही है इसलिए सुबह काम के लिए निकले मुंबईकरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब छह बजे जुईनगर में सिग्नल सिस्टम में खराबी आ गई. इससे इस मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात ठप हो गया। रेल प्रशासन ने बताया कि सीएसटी से वाशी और ठाणे से नेरूल मार्ग पर यातायात सुचारू रहा. उसके बाद करीब सात बजे रेल प्रशासन सिग्नल सिस्टम को दुरुस्त करने में सफल रहा.

Leave A Reply

To Top