IRCTC लाया ये शानदार टूर पैकेज, कम बजट में सैर करे ‘झीलों की नगरी’ उदयपुर..

0

उदयपुर घूमने के लिए IRCTC के इस पैकेज का नाम ‘उदयपुर झीलों के शहर टूर पैकेज एक्स दिल्ली’ है। राजस्थान का खूबसूरत शहर उदयपुर अपनी खूबसूरत झीलों, शाही महलों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। अगर आप भी इस शानदार पर्यटक स्‍थल की कम बजट में सैर करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है। उदयपुर को झीलों की नगर कहा जाता है। यहां पर बहुत-सी खूबसूरत झीलें हैं। फतेहसागर झील यहां की सबसे प्रसिद्ध झील है। यही नहीं, राजस्‍थान का यह शहर अपने महलों और किलों के लिए भी प्रसिद्ध है। उदयपुर का सिटी पैलेस पूरी दुनिया में मशहूर है।यह लेक पिछौला के किनारे ही बसा है और इसके परिसर में 11 और महल हैं।

आपको यहां जाने के लिए हर गुरूवार को दिल्ली के एस रोहिल्ला से शाम 7:35 बजे ट्रेन मिलती है।IRCTC का ये पैकेज डीलक्स और लग्जरी केटेगरी में आता है। इसकी कीमत 5,175 रुपए से शुरू है। जिसमें आप उदयपुर की गलियों में 3 रात और 4 दिन घूम सकते हैं। सुबह 7.30 बजे उदयपुर पहुंचने के बाद आप होटल में चेक-इन करेंगे।

इसके बाद आपको सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्कल, सिटी पैलेस म्यूजियम और भारतीय लोग कला मंडल घुमाया जाएगा। स्टैंडर्ड पैकेज के लिए स्लीपर क्लास में में ट्रेन रिजर्वेशन और डीलक्स पैकेज के लिए 3AC है। स्टैंडर्ड पैकेज में आपको स्टैंडर्ड होटल एक रात AC स्टे और डीलक्स पैकेज में डीलक्स होटल स्टे मिलेगा। आपको शहर घुमाने के लिए AC की गाड़ी से सैर कराई जाएगी। मगर खाने में केवल सुबह का नाश्ता ही मिलेगा। इसके साथ आपकी टिकट में सभी चीजें शामिल रहेंगी।

Leave A Reply

To Top