वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 में 7 रन से हराया, सीरीज 2-1 से जीती

0

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका से 3 टी20 की सीरीज 2-1 से जीत ली. जोहानिसबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 को वेस्टइंडीज ने 7 रन से जीता और इसके साथ ही सीरीज अपने नाम कर ली. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 213 रन ही बना पाई. वेस्टइंडीज की जीत में 2 खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा. एक नंबर-9 पर 200 के स्ट्राइक रेट से 44 रन ठोकने वाले रोमारियो शेफर्ड और दूसरे 5 विकेट लेने वाले पेसर अल्जारी जोसेफ.

इससे पहले, दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने 259 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर की थी. लेकिन, तीसरे टी20 में मेजबान देश 221 रन के टारगेट को हासिल नहीं कर पाया. द.अफ्रीका के लिए ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने जरूर 44 गेंद में 83 रन की तूफानी पारी खेली. लेकिन, ये पारी भी दक्षिण अफ्रीका की टार नहीं टाल पाई और टीम 7 रन से पीछे रह गई. हेंड्रिक्स के अलावा राइली रुसो ने 21 गेंद में 200 के स्ट्राइक रेट से 42 रन ठोके.

जोसेफ ने 4 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट झटके. दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में 26 रन चाहिए थे. कप्तान एडेन मार्करम ने 3 चौके भी उड़ाए. लेकिन, वो इस ओवर में 18 रन ही बना पाए. इस तरह दक्षिण अफ्रीका जीत के लक्ष्य से 7 रन पीछे रह गया.

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने भी 161 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, 9वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे रोमारियो शेफर्ड ने आखिरी के कुछ ओवर में ताबड़तोड़ शॉट्स खेलकर वेस्टइंडीज को 220 रन से स्कोर तक पहुंचा दिया. वेस्टइंडीज की पारी का आखिरी ओवर कैगिसो रबाडा ने फेंका और इस ओवर में शेफर्ड ने कुल 26 रन बटोरे. शेफर्ड ने इस ओवर में 3 छक्के और 1 चौका उड़ाया.

Leave A Reply

To Top