पैसो के विवाद मे छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया कैंची से कातिलाना हमला

0

भोपाल। राजधानी के हनुमानगंज थाना इलाके मे पैसो के लेनदेन को लेकर दो भाईयो के बीच विवाद हो गया। इस दौरान गुस्से मे आये छोटे भाई ने बड़े भाई पर कैंची से कातिलाना हमला कर कई वार कर दिए। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है जिसे कोर्ट मे पेश कर जेल भेजने की तैयारी है। पुलिस के अनुसार फूटा मकबरा क्षेत्र मे रहने वाले चार भाई ईशाक सरफराज सद्दाम और अमजद कबाड़खाने में काम करते हैं। भाईयो मे ईशाक और सरफराज एक साथ रहते हैं ओर उनके घर से थोड़ी दूरी पर ही सद्दाम और अमजद एक साथ रहते हैं। भाईयो मे ईशाक सबसे बड़ा ओर अमजद सबसे छोटा है। रात करीब 10 बजे सद्दाम ओर अमजद के बीच घर के खर्च को लेकर विवाद हो गया। बढ़ता विवाद गाली-गलौच और हाथापाई तक पहुचं गया। इसी बीच गुस्‍साये अमजद ने पास में रखी कैंची उठाकर ईशाक पर कई वार कर दिए। हमले मे ईशाक के पेट और पीठ में गंभीर चोटें आई। ईशाक को इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस हत्या के प्रयास का मामला कायम कर अमजद को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही मे जुटी है।

Leave A Reply

To Top