1 अप्रैल यानी आज से ट्विटर यूजर्स की प्रोफाइल पर ब्लू-टिक नजर नहीं आएंगे! इसका मतलब है कि अगर आप ट्विटर प्रोफाइल का वेरिफिकेशन चाहते हैं, तो इसके लिए आपको मंथली चार्ज देना होगा और मोबाइल नंबर बताना होगा. कंपनी Twitter Blue सब्सक्रिप्शन की सेल बढ़ाने के लिए ऐसा किया है.
बता दें एलन मस्क ने पिछले साल ट्विटर की बागडोर संभाली थी. इसके बाद उन्होंने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए Twitter Blue लॉन्च किया. इसी के साथ उन्होंने नए सब्सक्रिप्शन प्लान की घोषणा की थी. अब से जिन यूजर्स ने इसके लिए सब्सक्राइब नहीं किया उनके अकाउंट से वेरिफिकेशन मार्क हटाया जा रहा है. अब तक ट्विटर पर सिर्फ किसी सेलेब्रिटी, कंपनी, सरकारी संस्था या जाने-माने चेहरे को ही ब्लू-टिक मिलता था. हालांकि अब से इसके मायने बदल गए है. अब कोई पैसे देकर Twitter Blue का सब्स्क्रिप्शन ले सकता है. ऐसा करने वाले यूजर्स को कई एक्स्ट्रा फीचर्स मिलेंगे.
witter Blue के फायदे
अगर आप Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो ट्वीट की कैरेक्टर लिमिट बढ़ जाएगी. इसका मतलब है कि सब्सक्रिप्शन न लेने वाले यूजर्स के मुकाबले आप ज्यादा लंबे ट्वीट कर सकेंगे. इसके अलावा सबस्क्राइबर्स को ट्वीट में एडिट/अनडू का ऑप्शन भी मिलेगा. वहीं टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए भी सिर्फ ट्विटर ब्लू यूजर्स ही अप्लाई कर सकेंगे.
Twitter पर कैसे हो सकते हैं वेरीफाइड
अगर आप अपनी प्रोफाइल का ब्लू-टिक बचाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चार्ज देना होगा. एंड्राइड और आईफोन यूजर्स के लिए Twitter Blue Subscription की कीमत 900 रुपये है. वहीं वेब यूजर्स के लिए इसकी 650 रुपये है. ये दोनों मंथली प्लान हैं. इसके अलावा ट्विटर ने 6,800 रुपये का सालाना प्लान भी पेश किया है. बता दें ट्विटर के अलावा Meta ने भी अपने प्लेटफॉर्म्स के लिए वेरिफिकेशन प्लान पेश कर दिया है. इसका मतलब है कि अगर इंस्टाग्राम या फेसबुक पर वेरिफाइड होना चाहते हैं तो इसके लिए पैसे देने होंगे. मेटा ने मोबाइल यूजर्स के लिए 1,450 रुपये और वेब यूजर्स के 1,009 रुपये का मंथली प्लान पेश किया है. हालांकि ट्विटर का सब्सक्रिप्शन प्लान मेटा के मुकाबले काफी सस्ता है.