अंबानी के इवेंट में काजोल और नीसा के साथ आईं रेखा की तस्वीरें

0

नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर के उद्घाटन समारोह में पहले दिन से ही फिल्मी सितारे चार चांद लगा रहे हैं. पहले दिन कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी. वहीं दूसरे दिन भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है.

इस कल्चर सेंटर के कार्यक्रम में दूसरे दिन भी फिल्मी जगत से जुड़े कई स्टार्स मौजूद रहे. बॉलीवुड की सबसे मशहूर एक्ट्रेस रेखा ने भी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के इस फंक्शन में शिरकत की. बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी मौजूद रहीं. उनके साथ उनकी बेटी नीसा भी पहुंची थी. वहीं इन सभी ने मिलकर महफिल में चार चांद लगाए. इन तीनों की एक साथ तस्वीरें सामने आईं हैं.

सामने आई फोटो में काजोल और नीसा मैचिंग कलर की आउटफिट में नजर आ रही हैं. ये दोनों ही इस लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. वहीं रेखा साड़ी लुक में नजर आईं. वहीं वो इस लुक में खूब जच रही हैं और काफी हसीन लग रही हैं. नीता मुकेश अंबानी के इस फंक्शन में इन तीनों ने एक साथ भी तस्वीरें क्लिक करवाई हैं. देखा जा सकता है कि तीनों स्माइल करते हुए कैमरे में पोज दे रही हैं. एक साथ ये तीनों काफी प्यारी लग रही हैं.

Leave A Reply

To Top