भोपाल। चुनावी साल में भी प्रदेश में नाम बदलने का दौर जारी है।
इस कड़ी में अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की नसरुल्लागंज तहसील का नाम बदल गया है। अब नया नाम भैरूंदा होगा।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद रविवार को राजस्व विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है। प्रदेश के सीहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील के नाम बदलने की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी। इस संबंध में शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद आज रविवार को राजस्व विभाग द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरूंदा किया गया है।
पहले इनके बदले गए नाम
प्रदेश में शहरों और अन्य स्थलों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। पहले राज्य सरकार भोपाल के इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर और होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम किया है। इसके अलावा राजधानी के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का भी नाम बदला गया है, अब इस स्टेशन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है। इसी तरह भोपाल के मिंटो हॉल का भी नाम बदलकर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर किया गया है।