साइबर फ्रॉड गैंग का फर्दाफाश, D-Mart, Big Basket, Big Bazaar की फर्जी वेबसाइट बनाकर लूटे करोड़ों

0

नई दिल्‍ली (New Delhi) । साइबर फ्रॉड (cyber fraud) से जुड़े मामले हर दिन सामने आते हैं. स्कैमर्स (scammers) नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की फिराक में रहते हैं. ऐसे ही एक ग्रुप को दिल्ली से सटे नोएडा की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फर्जी वेबसाइट (fake website) बनाकर आम जनता से ठगी के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की मानें तो गिफ्तार हुए गैंग ने D-Mart, Big Basket, Big Bazaar की फेक वेबसाइट बनाकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है. इस वेबसाइट्स के जरिए स्कैमर्स लोगों को डिस्काउंट और सस्ती कीमतों पर प्रोडक्ट्स ऑफर कर रहे थे, जिससे लोग उसके जाल में आसानी से फंस जाते थे.
जैसे ही कोई शख्स पेमेंट करता, तो ये उसके क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की डिटेल्स एक्सेस कर लेते. बाद में इसका इस्तेमाल करके फ्रॉडस्टर्स उनके बैंक अकाउंट से पैसे चुराते थे. इसकी जानकारी एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने दी है. वैसे इनकी आधिकारिक वेबसाइट्स भी मौजूद हैं.

Leave A Reply

To Top