राधिका आप्टे की ‘मिसेज अंडरकवर’ का धांसू ट्रेलर

0

कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने राधिका आप्टे की फिल्म ‘मिसेज अंडरकवर’ का टीजर रिलीज किया था, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और अब फुल फ्लेजेड ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ‘मिसेज अंडरकवर’ में राधिका आप्टे अब तक के अनोखे के किरदार में नजर आएंगी। राधिका ने अभी तक रोमांटिक से लेकर सस्पेंस थ्रिलर तक कई तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन यह एकदम अलग है। ‘मिसेज अंडरकवर’ में राधिका आप्टे दिखने में एकदम आम हाउसवाइफ हैं, लेकिन असल में वह एक अंडरकवर एजेंट हैं, जो रात को दुश्मनों पर टूट पड़ती है।

Mrs Undercover का ट्रेलर छा गया है और फैन्स एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि Radhika Apte दिन में हाउसवाइफ के रूप में रहती हैं और जैसे ही रात को घरवाले सो जाते हैं तो तुरंत ही अंडरकवर एजेंट बन जाती हैं। फिर वह अंधेरी रातों में, सुनसान राहों पर दुश्मनों का सफाया करने निकल पड़ती हैं। राधिका आप्टे के इस अवतार को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक्टर राजेश शर्मा, जोकि स्पेशल फोर्स के मेंबर हैं, वह राधिका को बुलाते हैं और उन्हें एक केस सौंपते हैं। राजेश शर्मा, राधिका से कहते हैं कि वह जिस मौके का लंबे समय से इंतजार कर रही थीं, वह आ चुका है। फिर राधिका को एक सीरियल किलर को पकड़ने का काम दिया जाता है। इस सीरियल किलर के निशाने पर वो महिलाएं हैं, जो निडर हैं और स्वतंत्र रूप से काम करती हैं। पहले तो राधिका आप्टे इनकार करती रहती हैं, लेकिन बाद में मान जाती हैं और फिर हाउसवाइफ वाला अवतार छोड़कर अपने पुराने वक्त के अवतार में आ जाती हैं। यानी वह अंडरकवर एजेंट बन जाती हैं।

Leave A Reply

To Top