भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा है। पिछले 24 घंटे के अंदर 26 नए मामले सामने आए है। जिसमें सबसे ज्यादा 14 मरीज भोपाल से मिले है। वहीं इंदौर से 5, जबलपुर से 4 और ग्वालियर से 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। साथ ही बीजेपी सांसद रोडमल नागर भी कोरोना संक्रमित पाए गये है। कोरोना के बढ़ते मरीज़ों को लेकर हॉस्पिटल में चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है। साथ ही मॉकड्रिल को लेकर अस्पताल तैयारियों में जुट गए है। लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
बीजेपी सांसद को हुआ कोरोना
राजगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रोडमल नागर कोरोना पॉजिटिव निकले है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही सांसद ने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है।प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीज को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। मॉकड्रिल को लेकर अस्पताल तैयारी कर रहे है। ऑक्सीजन प्लांट, बेड, दवाइयों की व्यवस्था को लेकर अब सरकारी अस्पतालों में चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है। JP अस्पताल अधीक्षक राकेश श्रीवास्तव ने कहा सबका वैक्सीनेशन काफी बेहतर तरीके से हुआ है। इसलिए इस बार कोरोना से कोई डर नहीं है, लेकिन फिर भी सेफ़ साइड के लिए सारी व्यवस्था संपूर्ण तरीके से की जा रही है। सरकार की तरफ से टेस्टिंग बढ़ाने के भी आदेश है।