Stock Market: सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा का उछाल, 60 हजार के स्तर को किया पार, आईटी शेयरों में रही गिरावट

0

नई दिल्ली. प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी के कारण भारतीय सूचकांक मंगलवार को सकारात्मक नोट पर खुले. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,028.60 पर खुला, 60,267.68 तक चढ़ा और 59,919.88 तक गिर गया. इस बीच, निफ्टी आज 17,704.80 पर खुला, 17,748.75 के उच्च और 17,655.15 के निचले स्तर को छुआ.

रिपोर्ट में मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वीपी (रिसर्च), प्रशांत तापसे के अनुसार, मुख्य उपलब्धि यह रही है कि निफ्टी 17499 पर अपने 200 डीएमए से ऊपर व्यापार करना जारी रखे हुए है.

मार्केट के बंद होने के समय बीएसई सेंसेक्स 311.21 अंक ऊपर 60,157.72 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 50 98.25 अंक ऊपर 17.722.30 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. इसके अलावा कई वैश्विक ब्रोकरेज ने आज बैंक ऑफ बड़ौदा पर बाय टैग लगाया है.

Leave A Reply

To Top