Mexico: वॉटर पार्क में घुसे बंदूकधारी, ताबड़तोड़ की गोलीबारी, 7 लोगों की हत्या

0

मेक्सिको. मध्य मेक्सिको में कुछ बंदूकधारियों ने शनिवार को एक वाटर पार्क पर धावा बोल दिया और छह लोगों और एक बच्चे की हत्या कर दी. घटना में एक शख्स के घायल होने की भी सूचना मिली है. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोरटजार नगरपालिका क्षेत्र में हुई है और हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

घटना को लेकर कोरटजार नगरपालिका के एक बयान में कहा गया है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उसे सात लोगों का शव मिला. मरने वालों में तीन महिलाएं, तीन पुरुष और एक सात वर्षीय नाबालिग शामलि है. इसके अलावा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

पाल्मा स्विमिंग रिजॉर्ट में हुई घटना

बता दें कि मध्य मेक्सिको में गुआनाजुआतो के आसपास हाल के वर्षों में नशीली दवाओं से संबंधित हिंसा में वृद्धि देखी गई है. बयान में कहा गया है कि बंदूकधारी ला पाल्मा स्विमिंग रिजॉर्ट में स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे हमले को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे.अधिकारियों ने कहा कि हमलावर सीधे वहां मौजूद लोगों के एक ग्रुप की ओर गए और गोलियां चलाईं और वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिए.

एक शख्स ने बनाया वीडियो

स्थानीय समाचार साइट डिबेट नोटिसियास पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के अनुसार घटना स्थल पर मौजूद एक शख्स ने हमले का वीडिया बना लिया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि गोलियों से बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं. मेक्सिको के प्रमुख टेलीविजन नेटवर्कों में से एक टीवी एज़्टेका की वेबसाइट पर उस दृश्य का एक वीडियो था, जिसमें दहशत से त्रस्त लोगों और बच्चों को स्विमवियर में देखा जा सकता है. हमला स्कूल की छुट्टी के आखिरी दिन हुआ. हमले के बाद रिसॉर्ट में सेना और राज्य पुलिस तैनात कर दी गई है.

Leave A Reply

To Top