जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एसपी टीके विद्यार्थी द्वारा गठित शक्ति टास्क फोर्स ने आज कें ट स्थित टैगोर उद्यान में दबिश दी. जहां पर टीम ने एक युवक को संदिग्ध हालात में गिरफ्तार किया है. जिसकी तलाशी लेने पर एक चाकू बरामद किया गया है.
एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि शक्ति टास्क फोर्स ने एकादशी का पर्व होने के चलते ग्वारीघाट में यातायात व्यवस्था में सहयोग किया. इसके बाद आज शाम को भ्रमण करते हुए सदर टैगोर गार्डन पहुंची. जहां पर संदिग्ध हालात में घूम रहे तीन युवकों को पकड़कर चेक किया तो आयुष यादव उम्र 18 वर्ष निवासी संजय नगर अधारताल के पास से एक चायना चाकू मिला. युवक को पकड़कर केंट थाना पुलिस के हवाले किया गया, जहां पर 25 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया. युवक को पकडऩे में टीम की प्रभारी एसआई निकिता शुक्ला, आरक्षक रतिराम, सुमन सौरभ, महिला आरक्षक जागृति पांडेय, वर्षा खरे, भागवती द्विवेदी, मोनिका बघेल की सराहनीय भूमिका रही.