Share Market: सेंसेक्स 22 अंक बढ़कर 59,655 पर बंद, अडाणी ग्रुप के 10 शेयरों में से 9 में गिरावट

0

मुंबई. आज यानी कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (21 अप्रैल) को बाजार फ्लैट बंद हुआ है. सेंसेक्स 22 अंक बढ़कर 59,655 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी बिल्कुल फ्लैट 17,624 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी और 16 शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

रियल्टी, मेटल, ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिला, जबकि बैंकिंग, इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा. हालांकि एफएमसीजी, आईटी, फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिला. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है.

अडाणी ग्रुप के 10 शेयरों में से 9 में गिरावट

आज अडाणी ग्रुप के 10 शेयरों में से 9 में गिरावट देखने को मिली है. अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 2.22 प्रतिशत की गिरावट रही. इसके अलावा अडाणी ट्रांसमिशन, पोर्ट्स, विल्मर, टोटल गैस, ग्रीन एनर्जी, अंबुजा सीमेंट, एसीसी और एनडीटीवी के शेयर भी आज गिरे हैं. सिर्फ अडाणी पावर के शेयर में बढ़त रही.

Leave A Reply

To Top