आईपीएल: यशस्वी के दम पर राजस्थान ने चेन्नई को 32 रन से हराया, अंक तालिका में पहुंची शीर्ष पर

0

जयपुर. आईपीएल 2023 के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 202 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 43 गेंदों में 77 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी। शिवम दुबे ने 33 गेंदों में 52 रन बनाए। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 29 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। यह राजस्थान का आईपीएल में 200वां मैच था और उन्होंने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल इतिहास में पहली बार 200+ का स्कोर बनाया। फिर बड़ी जीत भी हासिल की।

इस जीत के साथ राजस्थान की टीम आठ मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसने सिर्फ तीन मैच गंवाए हैं। वहीं, चेन्नई की टीम आठ मैचों में 5 जीत और 3 हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। दूसरे स्थान पर चेन्नई से बेहतर रन रेट और 10 अंक के साथ गुजरात टाइटंस है। चेन्नई को अगला मैच रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ चेपक में खेलना है। वहीं, राजस्थान को रविवार को ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में खेलना है।

203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए. सीएसके की शुरुआत अच्छी रही. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. कॉनवे 8 रन बनाकर आउट हुए वहीं ऋतुराज 3 रन से अपना अर्धशतक चूक गए. गायकवाड़ को 47 रन के निजी स्कोर पर एडम जांपा ने देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराया. अजिंक्य रहाणे कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 13 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन ने रायुडू को खाता भी नहीं खोलने दिया वहीं मोईन अली 23 रन बनाकर आउट हुए. राजस्थान की ओर से जांपा ने 3 जबकि अश्विन ने 2 विकेट चटकाए.

इससे पहले ओपनर यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक से राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट पर 202 रन बनाए. जायसवाल ने 43 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों से 77 रन की पारी खेलने के अलावा जोस बटलर (27) के साथ पहले विकेट के लिए 86 जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद रॉयल्स की टीम राह से भटकती लग रही थी. ध्रुव जुरेल (15 गेंद में 34 रन, तीन चौके, दो छक्के) और देवदत्त पडिक्कल (13 गेंद में नाबाद 23, चार चौके) ने हालांकि पांचवें विकेट के लिए 20 गेंद में 48 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

Leave A Reply

To Top