पेपर आउट करने वालों पर लगेगी रासुका

0

अर्थदंड और सजा का भी रहेगा प्रावधान
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अब कक्षा बारहवीं के पेपर आउट करने वालों के खिलाफ कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। मंडल ने पेपर आउट करने वालों पर रासुका के तहत कार्यवाही करते हुए 10 लाख रूपए का अर्थदंड और सजा का प्रावधान करने का निर्णय लिया है।
मंडल की कार्यपालिक समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में बताया गया कि कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा पेपर की गोपनियता भंग करने के लिए पूर्व से ही तीन साल की सजा का प्रावधान है। कम सजा होने के चलते दोशी हमेशा बच निकलते हैं। मंडल ने भविश्य में इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ा प्रावधान करने की जरूरत समझी। इसके चलते मंडल की कार्यपालिक समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडल की अध्यक्ष वीरा राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में यह फैसला लिया गया कि पेपर आउट करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए। इसके अलावा 10 लाख का अर्थदंड और दस साल की सजा भी सुनाई जाए। इतना ही नहीं पेपर आउट करने वाले शिक्षकों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई भी की जाए। कार्यपालिक समिति की बैठक के इस प्रस्ताव को मंडल द्वारा जल्द ही शासन को भेजेगा। ताकि इस पर सरकार की मुहर लग सके और आगामी परीक्षा के पहले यह फैसला ले लिया जाए।

Leave A Reply

To Top