#ExitPolls चुनाव मोदीजी के फेस पर, लेकिन एग्जिट पोल में नड्डाजी नजर आ रहे हैं, काहे?

0

इस बार एग्जिट पोल बगैर हंगामे के ठंडे-ठंडे रहे, काहे? खतरे की घंटी पहले से ही बजने लगी थी!!
मजेदार बात यह है कि सभी चुनावों की तरह कर्नाटक विधानसभा चुनाव भी मोदीजी के फेस पर ही लड़ा गया था, लेकिन…. जहां बीजेपी की जीत की संभावना होती है वहां पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर प्रमुखता से लहराती है, परन्तु जहां हार के आसार नजर आते हैं, तब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का चेहरा आगे कर दिया जाता है?

बहरहाल, कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो चुका है और नतीजे 13 मई 2023 को आएंगे, लेकिन ज्यादातर एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है!
* इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के  अनुसार…. कर्नाटक में कांग्रेस को 122 से 140, बीजेपी को 62 से 80, जेडीएस को 20 से 25 और अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं.
* टीवी 9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट की मानें तो…. कर्नाटक में कांग्रेस को 99 से 109, बीजेपी को 88 से 98, जेडीएस को 21 से 26 और अन्य को 0 से लेकर 4 सीटें मिल सकती हैं.
* एबीपी और सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार…. कांग्रेस को 100 से 112, बीजेपी को 83 से 95, जेडीएस को 21 से 29 और अन्य को 2 से 6 सीटें मिल सकती हैं.

* जी न्यूज और माटरिज के एग्जिट पोल पर भरोसा करें तो…. कांग्रेस को 103 से 118, बीजेपी को 79 से 94, जेडीएस को 25 से 33 और अन्य को 2 से लेकर 5 सीट मिल सकती हैं.
* रिपब्लिक टीवी एग्जिट पोल के अनुसार…. कांग्रेस को 94 से 108, बीजेपी को 85 से 100, जेडीएस को 24 से 32 और अन्य को 2 से लेकर 6 सीटें मिल सकती हैं.
* टाइम्स नाउ और ईटीजी के एक्जिट पोल की मानें तो…. कांग्रेस को 113, बीजेपी को 85, जेडीएस 23 और अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं.

* इंडिया टीवी और सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस को 110 से 120, बीजेपी को 80 से 90, जेडीएस कों 20 से 24 और अन्य को 1 से 3 सीट मिल सकती हैं.
* सियासी सयानों का मानना है कि यदि कर्नाटक के नतीजे वैसे ही आए जैसे एग्जिट पोल्स में नजर आ रहे हैं, तो यह मोदी सरकार के लिए भी 2024 के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते हैं!

Leave A Reply

To Top