गृह मंत्री ने कहा फेक आदेश हुआ था वायरल
भोपाल। प्रदेश में फिल्म ‘द केरला स्टोरी ‘टैक्स फ्री रहेगी। इस मामले में भ्रम की स्थिति को साफ करते हुए राज्य गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के टैक्स फ्री रहने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ‘टैक्स फ्री नहीं होने का जो आदेश कल वायरल हुआ था वो फर्जी है।
गौरतलब है कि सरकार ने गत 6 मई को फिल्म को टैक्स फ्री किया था। 10 मई को सोशल मीडिया पर वाणिज्यिक कर विभाग का एक पत्र वायरल हुआ, जिसमें कहा गया था कि 6 मई को जारी कर छूट के आदेश को निरस्त किया जाता है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह पत्र का प्रारूप था, जिसे किसी ने लीक कर दिया। ? गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी फिल्म के टैक्स फ्री रहने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘टैक्स फ्री नहीं होने का जो आदेश कल वायरल हुआ था वो फर्जी है।