दीपिका पादुकोण अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। इसके साथ ही वह हमेशा सामाजिक मुद्दों को लेकर भी वोकल रहती हैं। इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में एक दीपिका ने एक और उपलब्धि हासिल की है। दीपिका टाइम मैग्जीन के कवर पेज पर छाई हुई हैं और इसके साथ वह ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं। दीपिका पादुकोण टाइम मैगज़ीन के कवर पर आने वाली नवीनतम ‘ग्लोबल स्टार’ हैं। पिछले साल ही उन्हें सिनेमा में तमाम उपलब्धियों और मेंटल हेल्थ को लेकर काम को लेकर ‘द टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया गया था। इंटरव्यू में, दीपिका को ‘दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री’ कहकर संबोधित किया गया है।
दीपिका ने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने अपने खिलाफ राजनीतिक प्रतिक्रिया के बारे में कहा, “मुझे नहीं पता है कि इसे लेकर मुझे कुछ महसूस करना चाहिए भी या नहीं, लेकिन सच तो यह है कि मुझे कुछ भी महसूस नहीं होता।” आपको याद होगा कि एक बार नहीं बल्कि कई बार दीपिका को तीखी राजनीतिक प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था। फिल्म ‘पठान’ में उनके गाने ‘बेशरम रंग’ में उनके ऑरेंज रंग की बिकनी पर भी बड़ा बवाल खड़ा हुआ था। इससे पहले भी फिल्म ‘पद्मावत’ का करणी सेना ने विरोध किया था। जेएनयू मामले के बाद जब वह यूनिवर्सिटी के छात् से मिलने पहुंची थीं तब भी काफी हंगामा खड़ा हुआ था।